[Web-Dorado_Zoom]

News & Events

बधाई ! जनता जनार्दन श्री नरेंद्र मोदी जी भा. ज. पा. ~ पं. विकास शर्मा एवं दिव्यांग

सभी महिलाओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सादर शुभकामनाएं ! □ पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद्, लेखक)

We are proud of you Ira Singhal👍 She is a top ranker of IAS batch 2015 and Special Abled Public figure.

Congratulations 🎉to all disabled para athletes & others selected for💥 PADAM, SHREE AWARD💥 by Indian Government.

मैंने अपने बूथ पर अपना पहला वोट कर दिया है और आप भी अवश्य करें | Please vote. □ पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता)

#Blind_Cricket_Team मुबारकबाद इंडिया !!! भले ही आप देख नही सकते हैं परन्तु आपने सभी टीमों को दिन में ही तारे दिखा कर, हमें और भारत वर्ष को गौरवान्वित कर दिया हैं | हमें आप पर गर्व हैं ! “जय हिंद” □ पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता)

Self respect is most important in the life ~ Pt Vikas Sharma (Social Activist PwD, Writer) Chairman, DHF

She is a top ranker of IAS batch 2015 and Special Abled Public figure. Pt Vikas Sharma (Social Activist PwD, Writer) Chairman, Disabled Helpline Foundation (India)

We are proud of #Rajshekhar Congrats. He is first mail Charter Accountant. 💝🎉🎊 💐💐💐💐💐💐🎊🎉💝 ~ Pt. Vikas Sharma (Social Activist PwD) Chairman, Disabled Helpline Foundation (India

आप सभी को “गणतंत्र दिवस” 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । देश की मुख्यधारा में शामिल होने की धारणा, समान अधिकारों की अपेक्षा के साथ राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी हेतु आशान्वित । एक ♿विकलांग बच्चे की अभिलाषा♿ माँ मैं भी पढने जाऊँगा सीढियों को मैं, घिसट- घिसट कर चढ पाऊँगा माँ मैं भी पढने जाऊँगा स्कूल बस को रुकवा लेना बैठा-बैठा चढ जाऊँगा माँ मैं भी पढने जाऊँगा सीट जरा सी होगी ऊँची तो भी माँ ! फर्श पे बैठा रह जाऊँगा माँ मैं भी पढने जाऊँगा बैसाखी तुम खुद बन जाना चौराहे को पार कराना मोटर कारों से हमें बचाना मगर स्कूल हमें पहुँचाना कल छब्बीस जनवरी मनेगी जन-गण-मन मैं भी गाऊँगा माँ मै भी पढने जाऊँगा बाधाओं से लडकर एक दिन मैं उत्तम हो जाऊँगा सकलांगो से आगे जाकर मैं अफसर बन जाऊँगा मैं देश की आन बढाउंगा माँ, तेरी शान बढाउंगा माँ, मैं भी पढने जाऊँगा । आइये नि:शक्त शरीर वाले सशक्त जनों के साथ मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करें । “जय हिंद” रचनाकार – पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद्, लेखक)

टी-20 नेत्रहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप का भव्य उदघाटन समारोह आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया । इस अवसर पर भारतीय टीम के साथ साथ विभिन्न देशों की नेत्रहीन टीमें उपस्थित थी तथा विभिन्न सितारों के साथ, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, खेल मंत्री जी, प्यारे बधिर बच्चों द्वारा साइन लेंग्वेज में प्रस्तुत राष्ट्रीय गान एवं अपने बहुत से साथियों से मिलना हुआ । खिलाडियों के आत्म विश्वास को देखकर मुझे अत्यंत गर्व हुआ । सभी को एवं महनतेश को विशेष शुभकामनाएँ ।

अंबाला में हरियाणा करण बाधित महिला फाउंडेशन ट्रस्ट के दित्तीय कला, सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम में मुझे (पं. विकास शर्मा) और हरियाणा राज्य सरकार के दिव्यांग जन आयुक्त (राज्य मंत्री) श्री राज निर्भीक जी को मुख्य अतिथि बनने का अवसर प्राप्त हुआ । सभी को प्रेरक, परिचर्चा करने के साथ हमें मिस और मिसेज डैफ हरियाणा ब्यूटी कांटेस्ट देखने, उन्हें जज करने का फैसला, पुरस्कृत करने, सांस्कृतिक नृत्य, चित्रकला, आदि विभिन्न आयोजन भव्य और प्रसंशनीय थे तथा उनके आत्म विश्वास को दर्शाते थे, सभी का हृदय से आभार । □ पं. विकास शर्मा (प्रेरक वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद्, लेखक) चेयरमैन, डिसएबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया

आज अवसर था रियो पैरा एबीलिम्पिक्स के विजेताओं, टी-20 एशिया कप भारतीय दृषटिबाधित एवं क्रिकेट दल तथा विजेता भारतीय दृषटिबाधित एवं पैरा जूडो दल हेतु अभिनन्दन समारोह का जिसका विशेष निमन्त्रण मुझे भी दिया गया था । मैं अभिभूत था अपने सभी दिव्यांग खिलाडियों हीरोज के बीच होकर इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गणों का सानिध्य #मा_श्री_थावर_चंद_गहलौत_जी, श्री रामदास अठावले जी, श्री विजय गोयल जी, श्री राव इंदरजीत सिंह जी, श्री कृष्ण पाल गुज्जर जी, श्री विनोद सोनकर (सांसद, कौशांबी) श्री अवनीश अवस्थी जी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी, #पैरा_खिलाडी_स्वर्ण_पदक_विजेता_श्री_देवेंद्र_झाझडीया_दीपा_मलिक_मरीयप्पन_वरूण_भाटी नेत्रहीन खिलाडी दीपक उनकी टीम, जूडो पैरा खिलाडी एवं भाई श्री मुनव्वर जी, युवा जोश श्री मनीष गहलौत, श्री सत्यनारायण पी. सी. आई. कोच एवं आदि के साथ भेट वार्ता का अवसर । आयोजन से अपने दिव्यांग साथियों को आगे बढने की प्रेरणा मिलती हैं । धन्यवाद आप सभी का । □ पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद्) चैयरमैन, डिसएबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया

गाजियाबाद । कल भारतीय सिनेमा की हाऊसफुल-3 फिल्म में विकलांग जनों की तीन श्रेणियों मूक-बधिर, नेत्रहीन, चलन संबधी विकलांग तीनों का उपहास बनाने, अपमानित करने के विरोध में डिसएबल्ड हेल्पलाइन, शाखा गाजियाबाद के तत्वावधान में आपुलेंट माॅल के सिनेमा पी. वी. आर. के सामने सैकडों विकलांग जनों ने पोस्टर जलाकर प्रदर्शन किया ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति कभी किसी फिल्म में नहीं हो ।

हमनें आज महिला दिवस कुछ यूँ मनाया घर के काम में पत्नी का बराबर हाथ बटाया । Happy Women Day महिलाओं को समाज में समानता के लिए कानूनी अधिकारों के साथ-साथ हमें अपनी सोच को भी परिवर्तित करना चाहिए । देश और दुनिया की मातृ शक्तियों, सभी क्षेत्रों के अनगिनत सफल महिलाओं को “महिला दिवस” पर प्रणाम एवं हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई । – पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद, लेखक)

आज हापुड में 11 वी उ. प्र. मूक-बधिर शतरंज प्रतियोगीता का उदघाटन मेरे (पं. विकास शर्मा) और नगर पालिका परिषद, हापुड की अध्यक्षा श्री मति मालती देवी द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर कोतवाल श्री राजेन्द्र यादव जी सहित उ. प्र. से आये विभिन्न अतिथि, मूक-बधिर खिलाडी, डैफ वेलफेयर सोसायटी, हापुड के पदाधिकारी उपस्थित रहे । प्रायोजन डिसएबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया का रहा । मैं डैफ खिलाडियों के अदभुत खेल प्रदर्शन पर गर्व करता हूँ ।

11th U.P. Chees Championship of the Deaf held at Hapur 11 December 2015 Award Ceremony by Pt Vikas Sharma (Chairman, Disabled Helpline, India) & many Guests Host by Deaf Welfare Society Hapur U.P.

आज हरियाणा के फरीदाबाद में एक कार्यक्रम 10 वी राज्य स्तरीय मूक बधिर खेल प्रतियोगीता में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ साथ में हरियाणा सरकार के संसदीय सचिव प्रतिनिधि थी । प्रतियोगीओ को पुरूस्कार देकर राज्य भर से आये खिलाडियों का खेल देखकर खुद प्रतिक चिन्ह प्राप्त कर अच्छा लगा । सभी आयोजकों एवं खिलाडियों का बहुत धन्यवाद ।

मुझे हैदराबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया था जिसमें पहला कार्यक्रम तीन देशों (भारत, बंगलादेश, श्रीलंका) के बीच विकलांग क्रिकेट सीरीज प्रारम्भ हुई जिसमें में मुझे, मुख्य अतिथि श्री दत्ता रे जी केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार, हैदराबाद के मा. सांसद, एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक, मंत्री श्री टी. के. रेड्डी जी के साथ मुझे बतौर अतिथि समम्लित होने का सौभाग्य मिला । पहले दिन (गेस्ट इंटरेडेक्शन) हैदराबाद के सेलिब्रिटी के साथ भारतीय विकलांग खिलाडियों की टीम का अभ्यास मैच, दूसरे दिन सीरीज का शुभारंभ भारत बनाम श्रीलंका मैच, दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण उसमे मेरा वक्तव्य, विजय टीम रही “भारतीय टीम” मैन आफ द मैच शील कुमार (इलाहाबाद) को पुरस्कार वितरण, समारोह में विभिन्न आकर्षण दिखाई पडे । विकलांग क्रिकेट खिलाडियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं । – पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद्, लेखक) चेयरमैन, डिसएबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया

अपने हैदराबाद (तेलंगाना) प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के हरिद्वार में मूक-बधिर विकलांग जन (मूक-बधिर कर्मचारी कल्याण संघ, भारतीय विकलांग गंगा सेवा संघ, देव भूमि मूक-बधिर संघ) के संयुक्त तत्वावधान में सभी विकलांग जनों के द्वारा चलाये जाने वाले एवं श्री संदीप अरोरा जी की देख-रेख में 25 – 26 अक्टूबर को आहुत “गंगा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम” के प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारंभ कर, पोस्टर का अनावरण करते हुए मैं (पं. विकास शर्मा) श्री राजवरधन रेड्डी जी, चाद पासा एवं अन्य वरिष्ठ जन् ।

आज पश्चिमी उ. प्र. के जनपद हापुड शहर में हापुड मूक-बधिर कल्याण समिति द्वारा मूक-बधिर सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यशाला एवं वार्षिकोत्सव में मुझे मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया । जिसमें सम्मलित होकर मुझे वास्तविक आनंद प्राप्त हुआ । जिसमें विभिन्न साथियों के साथ मूक-बधिरों, विकलांगों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । – पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, निःशक्त विद्) चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, डिसएबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया

हमारे प्यारे साथी और निःशक्त जन सरकारी कर्मियों के नेता श्री अमृत रेड्डी जी हमारे बीच नहीं रहे । वो पिछले काफी समय से विभिन्न रोगों से पीडित थे । भगवान उनके इस आस्मिक निधन पर उनकी आत्मा को शांति, उनके परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की अपार शक्ति दें । हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं ।

पैरालम्पीक कमेटी आफ इंडिया के तत्वावधान में गाजियाबाद में आयोजित किये गये, मेरे देश भर के साथियों, राज्यों की टीमें सम्मलित हुई, गाजियाबाद मेरा गृह जनपद भी होने के कारण सभी के आग्रह, आयोजकों के बुलावे पर मैनें भी आयोजन में पधारे अपने विकलांग साथियों की हौसला अफजाई को, पानी, भोजन, रैम्प आदी सभी अच्छी सुविधा दिलाने को काफी प्रयास किया, लेकिन पी. सी. आई. की कोई देख रेख नहीं थी, यहां तक की जिला प्रशासन भी आयोजन से बेखबर था, विकलांगों के कथित नेता भी घर सोये थे, तब सबसे पहले हमनें इस खराब व्यवस्था की आवाज उठायी और पी सी आई से कहकर, अस्थायी रैम्प आदि बनवाये, लेकिन बाबजूद इसके खिलाडियों का मकसद था अपना बेहतर “खेल प्रदर्शन” राष्ट्रीय प्रतियोगीता खेलना, अर्जुन अवॉर्डी दीपा मलिक, राष्ट्रीय चैम्पियन वीना अरोरा, सहीत तमाम खिलाडियों ने खेल में भाग लिया व्यवस्थाओं को पी. सी. आई. जाने ( जिसकी शिकायत हमने तत्काल खेल मंत्रालय, इलैक्ट्रिक मीडिया से की) हमारे खिलाडियों ने अपनी और समाज की बाधाओं से लडकर भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया । — पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद्)

मित्रों, देश के करोडों नि:शक्तों के लिए हमारे और सभी के प्रयासों से सरकार ने अनेकों योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है, अब ये शीघ्र यथा शीघ्र प्रारंभ हो क्रियांवित हो और मा. श्री टी. सी. गहलौत जी केंद्रीय मंत्री (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) एवं हमारी विभिन्न योजनाएं, मागें यथा शीघ्र पूर्ण हो ।- पं. विकास शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद्) चेयरमैन, डिसेबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया Government announced yesterday that they will give separate scholarships for disabled students.

वाराणसी में आयोजित विकलांग मूक-बधिर सम्मेलन के उपरान्त संघ के महासचिव श्री राज वर्धन रेड्डी जी द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद् पं. विकास शर्मा का स्वागत किया गया, तदुपरांत “स्वछ भारत अभियान” का शुभारंभ करते हुए सभी को जागरूक किया गया ।सम्मेलन में देश भर के प्रतिनिधि पधारे थे ।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र एवं हमारी सांस्कृतिक धरोहर वाराणसी मे देश के मूक-बधिर संघ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पी.एम. ओ.वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारी, शहर मेयर के साथ मैं भी मुख्य अतिथि की भूमिका में आमंत्रित था, घना कोहरा होने के कारण मैं कार्यक्रम मे अत्यंत देरी से पहुंचा परंतु उनकी मेहमानवाजी से उनका कायल हो गया, बाद मे सायं कालीन समय मे विकलांगों मूक-बधिर की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए गंगा के तट पर डा. राजेन्द्र प्रसाद घाट पर सभी ने केंडल मार्च किया और देश के विकलांगों की मौजुदा व्यथा की माँ गंगा भी साक्षी बनी । –पं. विकास शर्मा (लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद्) चेयरमैन डिसेबल्ड हेल्पलाइन, इंडिया

दिल्ली के वी.आर.सी. मे विकलांगो हेतु “रोजगार मेले” का आयोजन किया गया जिसमें एन. एच. एफ. डी. सी., दिल्ली अनुसूचित जाति/ विकलांग वित्त एवं विकास निगम, देश कि विभिन्न बडी कंपनियों, व एन. जी. ओ. ने भाग लिया, मेले के शुभारंभ अवसर व विचार-विमर्श के दौरान मंच पर उपस्थित विकलांग अधिकारों को सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, नि:शक्त विद् पं. विकास शर्मा, वी.आर.सी. के डायरेक्टर डॉ. जयनेंदर जी एवं आदी तथा सभागार में उपस्थित सभी श्रेणियों के विकलांग जन्।

Translate »